जयपुर. मकर संक्रांति के मौके पर जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय काइट फेस्ट में मंगलवार को जयपुर में पहली बार 52 फीट की पतंग उड़ाई गई। इस पंतग को 5 से 6 लोगों की टीम ने उड़ाया। पंतग गुजरात से लाई गई थी। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में जयपुराइट्स पहुंचे। इस पतंग के साथ 20 अन्य बड़ी-छोटी पतंगे उड़ाई गई।
40 मीटर कपड़े से डेढ़ लाख में तैयार हुई पतंग
पतंग के लिए न्यूजीलैंड से 40 मीटर कपड़ा लाया गया। गुजरात में तैयार किया गया, जिसे बनाने में तीन कारीगरों को करीब एक महीने का समय लगा। पतंग को सात रंग से सजाया गया है। पतंग की खासियत है कि यह फोल्ड हो जाती है। इसे नायलॉन की रस्सी से उड़ाया जाता है। करीब ड़ेढ लाख रुपए में तैयार की गई इस पतंग को देश की सबसे बड़ी पतंग बताया जा रहा है।
फोटोज- मनोज श्रेष्ठ