लॉकडाउन में रोजगार छिना तो दूसरे राज्यों से अपने घर लौट रहे श्रमिक अब शेल्टर होम में काट रहे दिन
जयपुर. (राजेंद्र गौतम) गर्भवती महिला और दो दिन में ढाई सौ किमी सफर..दो जिंदगियां दांव पर। एक ओर कोरोना तो दूसरी ओर रोजगार का संकट... ऐसे में जिंदगी की जद्दोजहद। लेकिन लता और परिवार के सामने भीलवाड़ा छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं था। 30 मार्च को पैदल ही एटा के लिए निकल पड़े। रास्ते में कदम-कदम पर परे…